बिलासपुर। सरकंडा में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में दोस्त ने युवक के सिर में शराब की बोतल फोड़ दी। इससे लहूलुहान युवक ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सरकंडा के बंगालीपारा में रहने वाले जय यादव निजी संस्थान में काम करते हैं। मंगलवार की दोपहर वे अपने दोस्त सन्नी साहू के साथ अशोकनगर की ओर गए थे। वहां पर दोनों बिजली आफिस के पास बैठकर शराब पीने लगे।
नशा चढ़ने के बाद सन्नी उनसे गाली-गलौज करने लगा। इसका विरोध करने पर उसने जय के सिर में शराब की बोतल फोड़ दी। इससे उनके सिर से खून बहने लगा। खून देखकर सन्नी वहां से भाग निकला। लहूलुहान जय ने घटना की जानकारी अपने दोस्तों को देकर इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)