September 17, 2024

कुत्तों ने मासूम को नोचा

कोरबा। कुत्तों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र में एसईसीएल कर्मी अखीलेश साहू की दो साल की मासूम बच्ची को दो कुत्ते उठा ले गए और उसे नोचने लगे. चीखपुकार सुनकर पहुची मां ने कुत्तों के मुंह से अपनी मासूम बच्ची की जान बचाई. अखलेश साहू ने बताया की उसकी एक ही बच्ची है जिसका नाम वंशिका है और वो ढाई साल की है. उसकी पत्नी सीमा घर पर रोटी बना रही थी और वंशिका घर के बाहर रोज की तरह खेल रही थी. कुछ देर बाद वंशिका की चीखपुकार सुनाई पड़ी. तब सीमा किचन से भागते हुए बाहर निकली और देखा कि दो आवारा कुत्ते मासूम वंशिका को नोचते हुए उठा कर ले जा रहे हैं. जिसके बाद सीमा ने पत्थर और डंडे से मारकर दोनों कुत्ते को भगाया. जैसे तैसे सीमा ने अपनी मासूम बच्ची को कुत्तों से बचाया।

Spread the love