कांकेर। कांकेर जिले में बीती रात एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका समेत 3 लोगों पर ब्लेड से वार कर दिया। इसमें एक युवक को गम्भीर चोट आई है। युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार जिला मुख्यालाय के सुभाष वार्ड में बीती रात करीब साढ़े 10 बजे चारामा क्षेत्र का रहने वाला युवक लोकेश साहू नशे की हालत में युवती के घर पहुंचा और फोन नहीं उठाने की बात को लेकर युवती से विवाद करने लगा। शोर-शराबा देखकर युवती की बहन और पड़ोस में रहने वाला युवक राकेश यादव बीच-बचाव करने आए तो आरोपी ने अपने पास रखे ब्लेड से तीनों पर वार कर दिया। घटना में राकेश के गले में गम्भीर चोट आई है। वहीं युवती और उसकी बहन को भी चोट आई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)