September 18, 2024

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोरथा मे मनाया गया योग दिवस

सक्ती-21 जून विश्व योग दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोरथा मे योग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अलग-अलग आसनो का योग अभ्यास किया गया एवं योग से होने वाले फायदे के बारे मे जानकारी दी गई

पोरथा में आयोजित इस कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोरथा के अधिकारी, कर्मचारी,मितानिन, एवं ग्रामीणो ने योग अभ्यास मे हिस्सा लिया। योग कार्यक्रम मे संतोष कुमार सोनी, किरण राठौर, हर्षिका राठौर,कु.अर्चना तिर्की, रवि शंकर श्रीवास,किशन जायसवाल, सीमा उपाध्याय, अरूण कुमार टंडन, बाबू लाल राठौर,भीम, कुंदन सोनी,मधु सुदन सारथी, सुभद्रा राठौर, सुमित्रा सोनी, शांति राठौर एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिती रही

Spread the love