January 16, 2025

ऑपरेशन मुस्कान: लापता एवं अपृहता की दस्तयाबी और आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम को कार्य की सराहना करते हुए एसपी ने केश रिवॉर्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित-

बालोद- पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध घटित अपराधों की त्वरित कार्यवाही एवं रोकथाम के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् एसपी जितेन्द्र कुमार यादव एवं एएसपी श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के निर्देशन में तथा डीएसपी (मुख्यालय) सुश्री नवनीत कौर, के मार्गदर्शन में थाना डौण्डीलोहारा अप. क्र. 188 / 2021 धारा 363 भादवि के लापता अपहृता बालिका की रिकवरी हेतु गठित टीम द्वारा 21 जून को बालिका को दस्तयाब एवं आरोपी को गिरफ्तार कर थाना वापस लाए। प्राप्त जानकारी अनुसार 1 अक्टूबर 2021 को थाना डौण्डीलोहारा क्षेत्र की नाबालिक अपह्ता अपने परिजनों को बिना बताये कहीं चले जाने की सूचना उसके पिता द्वारा थाना डौण्डीलोहारा में दिये जाने पर थाना में अप. पंजीबद्ध कर अज्ञात् व्यक्ति के विरूद्ध अपहरण का प्रकरण दर्ज कर विवेचना कार्यवाही की जा रही थी । प्रकरण पंजीबद्ध होने के उपरांत थाना डौण्डीलोहारा पुलिस द्वारा अपह्ता का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। कई मोबाईल नंबरों का बारिकी से छानबीन कर सबसे अधिक बात किये मोबाईल नंबरों की तस्दीक करने पर संदेही तिलकराम मानिकपुरी, निवासी बुल्लुटोला के मोबाईल नंबर का सायबर सेल से सीडीआर एवं लोकेशन प्राप्त कर एसपी के निर्देशन पर थाना डौण्डीलोहारा से टीम गठित कर सउनि नीलकण्ठ भुआर्य, हमराह आर. क्र. 290 मो. अशफाक, मआर क्र. 04 सीमा साहू, को प्राप्त लोकेशन लेह-लद्दाख (जम्मु काश्मीर) रवाना किया गया था। उक्त टीम द्वारा चुनौतीपूर्ण पहाड़ी बर्फीले क्षेत्र से अपह्ता को आरोपी तिलकराम मानिकपुरी के कब्जे से ग्राम माहे थाना निवमा, जिला लेह ( लद्दाख – जम्मु काश्मीर) में दस्तयाब कर दिनांक 21 जून को थाना वापस आये। एसपी द्वारा टीम कार्य की सराहना करते हुए सभी को केश रिवॉर्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Spread the love