September 17, 2024

अम्बिकापुर की डॉक्टर अंकिता गोयल ने एमआरसीओजी की परीक्षा में हासिल की सफलता

लेप्रोस्कोपी की आधुनिक सुविधा वनांचल के लोगो तक देना ही मेरा प्रथम लक्ष्य-डॉ. अंकिता गोयल

अंबिकापुर क्षेत्र का प्रतिष्ठित अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से परिपूर्ण है संकल्प हॉस्पिटल

सक्ति- अंबिकापुर के प्रतिष्ठित संकल्प हॉस्पिटल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकिता गोयल ने एमआरसीओजी की परीक्षा में सफल होकर एक नया मुकाम हासिल किया है। रॉयल कॉलेज ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी लंदन एक प्रतिष्ठित संस्थान है जो कि इंटरनेशनल मापदंड के मुताबिक परीक्षा के बाद प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों को एक उच्च शिक्षा में एडवांस डिग्री प्रदान करती है

यह उपलब्धि हर चिकित्सक के लिए एक गुणवत्ता की मिसाल कायम करती है। डॉक्टर अंकिता गोयल संकल्प हॉस्पिटल अंबिकापुर में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में विशेषज्ञ हैं। दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन में इनकी खास रूचि है एवं इसके लिए डॉ अंकिता गोयल ने महानगरों में प्रख्यात अस्पतालों से ट्रेनिंग प्राप्त करी है,वहीं डॉ. अंकिता गोयल ने एक भेंटवार्ता में बताया कि आधुनिक तकनीक से ऑपरेशन की सुविधा सरगुजा के मरीजों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है

Spread the love