बालोद- आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले के गंगा मैया मंदिर के प्रांगण में योग किया गया। इस योग कार्यक्रम में प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा, कलेक्टर जनमेजय महोबे, एसपी जितेंद्र यादव, जिला पंचायत सीईओ डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम, डिप्टी कलेक्टर शीतल बंसल सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीणों के साथ छात्र भी मौजूद रहे। इस दौरान 1 घंटे चले इस योग कार्यक्रम में हर प्रकार के आसन किए गए। मंत्री अनिला भेड़ियाँ ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की सोच थी कि इस बार योग दिवस प्रसिद्ध मंदिर पुरातत्विक क्षेत्र और ऐसे प्रांगण में मनाया जाए। जहां लोगों का मन और ध्यान योग के प्रति आकर्षित हो। इसलिए जिले के गंगा मैय्या मंदिर के साथ-साथ अन्य पौराणिक और धार्मिक तथा पुरातात्विक जगहों पर हर ब्लाक में योग दिवस मनाया जा रहा है। सभी को योग दिवस कि मंत्री ने शुभकामनाएं भी दी। वही युवा पीढ़ी को योग को अपने नित जीवन के दिनचर्या में लाने की बात कही।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)