February 10, 2025

शक्ति के प्रतिष्ठित जेबीडीएव्ही स्कूल में 20 जून से प्रारंभ हुई नियमित कक्षाएं

सक्ती-कोरोना के दो साल तक शिक्षा प्रभावित रही, उसके बाद गर्मी छुट्टियों के बाद छत्तीसगढ़ में स्कूल खुल गए हैं,स्थानीय जे बी डी ए व्ही हा से स्कूल मे भी सोमवार से कक्षाएं शुरू हो गई, स्कूल में घंटी बजी और वहां स्टूडेंट पढ़ने पहुंचे. पहले दिन शिक्षकों ने जोरदार तरीके से छात्र-छात्राओं का स्वागत किया. स्कूल में पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चों को टॉफी बांटी गई

जो बच्चे स्कूल में नया एडमिशन लेने पहुंचे थे. उनका भी फूल और किताबों के साथ स्वागत किया गया. उन्हें ड्रेस दिए गए. शिक्षकों प्राचार्य सबने स्कूली छात्र छात्राओं का स्वागत किया.इस अवसर पर प्राचार्य के नागमणी राव ने कहा कि “कोरोना लॉकडाउन के दौरान हमने ऑनलाइन कक्षाये ली, जिसका अच्छा उपयोग शिक्षकों, पालकों और विद्यार्थियों ने किया.उन्होंने नई प्रौद्योगिकी को अपनाने का सिलसिला आगे भी जारी रखने की बात की

शिक्षा को रूचिकर बनाने के शिक्षको को हमेशा प्रयास करना चाहिये, है.उन्होंने ये भी कहा कि स्कूल में शिक्षा की अधोसंरचना और गुणवत्ता को बढ़ाया जाएगा,शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में बच्चे उत्साहित नजर आए. यहां बच्चों ने गीत-संगीत के माध्यम से शाला प्रवेश उत्सव का आनंद लिया

अंत मे संचालक अनिल दरयानी और अध्यक्ष राजकुमार दरयानी ने सब बच्चो और टीचिंग स्टाफ का आभार व्यक्त किया

Spread the love