नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3,050 करोड़ रुपये की कुल कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए आज गुजरात का दौरा कर रहे हैं।
नवसारी में ‘गुजरात गौरव अभियान’ के दौरान प्रधानमंत्री सुबह करीब 10:15 बजे कई विकास पहलों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. नवसारी में दोपहर 12:15 बजे। वह अगली बार दोपहर लगभग 3:45 बजे अहमदाबाद के बोपल में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे।
पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ‘गुजरात गौरव अभियान’ नामक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के दौरान पीएम नवसारी के आदिवासी क्षेत्र खुदवेल में 3,050 करोड़ रुपये के विकास प्रयासों का शुभारंभ करेंगे और आधारशिला रखेंगे।
इसमें सात परियोजनाओं का उद्घाटन, बारह परियोजनाओं का शिलान्यास और चौदह परियोजनाओं का भूमि पूजन शामिल है। इन परियोजनाओं से क्षेत्र की जल आपूर्ति में सुधार के साथ-साथ कनेक्शन बढ़ाने और जीवन को आसान बनाने में मदद मिलेगी।
More Stories
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)
एनएमडीसी ने राष्ट्रीय पीआर महोत्सव 2023 में किया शानदार प्रदर्शन
एनएमडीसी ने राष्ट्रीय पीआर महोत्सव 2023 में किया शानदार प्रदर्शन