September 18, 2024

बेलगाम हुई कोरोना की रफ़्तार, 24 घंटे में सामने आया भयावह आँकड़ा

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए रोगियों का आँकड़ा बढ़ा है। भारत में बृहस्पतिवार को 18 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। जबकि 39 रोगियों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना मामले के आंकड़े हैरान कर देने वाले आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 819 नए मामले मिले हैं। जिन 5 प्रदेशों में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं उसमें केरल (4,459 नए केस) पहले नंबर पर है। तत्पश्चात, महाराष्ट्र (3,957), कर्नाटक (1,945), तमिलनाडु (1,827) एवं पश्चिम बंगाल (1,424) का नंबर आता है। कुल नए मामलों में इन 5 प्रदेशों की भागेदारी 72.34 प्रतिशत है। नए मामलों में से 23.69 प्रतिशत केवल केरल से सामने आए हैं।

वही कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे में 39 और मरीजों की जान गई है। देश में अबतक कोरोना के कारण 5 लाख से अधिक (5,25,116) लोगों की मौत हो चुकी है। भारत का रिकवरी रेट अब 98।55 प्रतिशत है। बीते 24 घंटों में कुल 13 हजार 827 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिससे देश भर में कुल स्वस्थ होने वालों का आँकड़ा 4 करोड़ 28 लाख 22 हजार 493 हो गया है।

वही देश में कोरोना के नए रोगियों के मिलने के बाद सक्रीय मामलों का आँकड़ा बढ़कर एक लाख के पार हो गया है। देश में फिलहाल कोरोना के 1 लाख 04 हजार 555 सक्रीय मामले हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के सक्रीय मामले में 4 हजार 953 की बढ़ोतरी हुई है। दूसरी तरफ देश में बीते 24 घंटों में कोरोना की कुल 14 लाख 17 हजार 217 खुराकें दी गईं हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में कुल 4,52,430 नमूनों की जांच की गई है।

Spread the love