October 3, 2024

09 मोटरसाइकिल के साथ 7 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जिले के विभिन्न स्थानों से करी थी मोटरसाइकिल की चोरी

मामला नवीन शक्ति जिले के थाना चौकी अड़भार का

सक्ति– चौकी अड़भार थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चाम्पा (छ.ग.) इस्तगाशाा क्रमांक 01/2022 धारा 41 (1-4) जा फौ.. 379 भादवि एवं 07 साल से फरार स्थायी वारंटी चोरी के 09 नग मोटर सायकल के साथ गिरफतार हुआ है,इसका नाम संदीप महत पिता स्व गुहादास महंत उम्र 34 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 05 अडभार, चौंकी अडभार थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा (छग) का निवासी है

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महोदय विजय अग्रवाल (भा.पु. से) अति पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती तस्लीम आरिफ के द्वारा स्थायी वारंटी पतासाजी एवं क्षेत्र में हो रहे चोरी के घटना पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु जिले में चोरी की पतासाजी हेतु विशेष टीम गठीत कर त्वरीत कार्यवाही कर आरोपी को पतासाजी कर गिरफतार करने के निर्देश देने पर उप निरीक्षक नवीन पटेल चौकी प्रभारी के हमराह स्टाफ के स्थायी वारटी सदीप महंत 07 साल से फरार था, जिसकी पतासाजी चौकी अडभार एवं अन्य थाना के द्वारा किया जा रहा था, दिनांक 0106.2022 को स्थायी वारंटी संदीप महत का रायगढ़ जुट मिल क्षेत्रांतर्गत होने की सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर रायगढ़ पहुचे एवं चौकी जुट मिल के लोकल स्टाफ के सहयोग से स्थायी वारंटी सदीप महंत को हिरासत में लेकर चौकी अड़भार लाये जिसे गवाहों के समक्ष पुछताछ करने पर वह अपने साथी ग्राम सिरली का राजाराम कटेला के साथ मिलकर सक्ती, गोरखापाली,बिर्रा, शिवरीनारायण, हसौद, चोरभटठी, एवं अन्य आसपास क्षेत्रों से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किये एवं चोरी किये हुये मोटर सायकल को उसके साथी राजाराम कटेला के साथ आपस में बाट लेना अपने हिस्से के 09 नग मोटर सायकल को अपने घर के बाड़ी में तिरपाल एवं पैरा से ढककर छुपाकर रखा था जिसे बरामद कराने पर धारा 91 जा कौ के तहत उक्त मोटर सायकल के अपने स्वामित्व के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने नोटिस देने पर कोई दस्तावेज नहीं होने पर लिखित में देने से उक्त 09 नग मोटर सायकल किमती करीबन 350000/- रूपये को चुरायी हुयी संपत्ति का संदेह होने पर आरोपी संदीप महत के कब्जे से गवाहों के समक्ष धारा 41 (1-4) जा.फी / 379 भादवि के तहत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया

एवं आरोपी संदीप महत को दिनांक 02.06.2022 के 11.50 बजे विधिवत गिरफ्तार किया कर आरोपी के विरूद्ध इस्तमाशा तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है,उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवीन पटेल, सहा उप निरी श्याम लाल पैकरा, प्रआर पुष्पेन्द्र कुमार, जोगेश राठौर, उमेश साहू, रामकुमार यादव, मोती गोपाल, सेतराम पटेल, राजेश कुमार साहू, अशोक साहू राजेश घिरहे सैनिक सुनील एवं पुलिस अधीक्षक महोदय जाजगीर चापा के द्वारा भेजे गये विशेष टीम का सराहनीय योगदान रहा

Spread the love