जांजगीर चांपा कलेक्टर की अनुकरणीय पहल, सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक कोई भी नागरिक अपनी समस्याओं का दे सकेंगे आवेदन
जांजगीर-चांपा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आम नागरिकों के लिए उपलब्ध करवाई गई हैं बेहतर सुविधाएं
सक्ति– जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने अनुकरणीय पहल करते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आने वाले आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए सकारात्मक पहल की है
तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश में जांजगीर-चांपा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय ने पहले ऐसे कलेक्ट्रेट कार्यालय के रूप में अपनी पहचान बनाई है जहां की प्रतिदिन शासकीय दिवसों में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक नियमित रूप से कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं का आवेदन दे सकेगा, तथा इन आवेदनों को स्वीकार करने हेतु डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे, तथा समय-समय पर जिला कलेक्टर स्वयं भी इन आवेदनों की मानिटरिंग कर इसके त्वरित निराकरण की कार्यवाही करेंगे
वहीं जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आने वाले आम नागरिकों के जहां बैठने की समुचित व्यवस्था की है, तो वहीं शीतल पेयजल, लाइब्रेरी के रूप में किताबें, मनोरंजन के साधन की भी व्यवस्था की गई है, साथ ही कलेक्टर शुक्ला के मार्गदर्शन में 30 मई से 1 जून तक जिले के सभी ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में भी जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गई तथा आवेदन प्राप्त किए गए, जिस पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन कार्य कर रहे हैं
वहीं जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रारंभ किए गए नियमित जन समस्या निवारण शिविर के माध्यम से आवेदक को आवेदन प्राप्त करने के बाद पावती भी प्रदान की जाएगी, साथ ही एक अलग से पंजी बनाकर उसमें संबंधित आवेदन की समस्याओं का विवरण भी दर्ज किया जाएगा, जिससे उसके निराकरण में सुविधा हो,उल्लेखित हो कि वर्तमान में जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला की इस पहल से जहां आम नागरिकों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए कहीं भी भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी तो वहीं जिला कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी भी आवेदनों के त्वरित निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने की सकारात्मक पहल करेंगे एवं कलेक्टर की पहल का जिले वासियों ने स्वागत किया है
साथ ही कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला का भी कहना है कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का निराकरण ही उनकी प्राथमिकता है, साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुरूप लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए वे हर संभव कार्य कर रहे हैं
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)