लोगों से श्रमदान के लिए किया आवाहन की सभी करें सहयोग नगर के वार्ड क्रमांक 6 के अखरा डबरी तालाब जो कि पिछले कई वर्षों से साफ सफाई नहीं होने के कारण पानी काफी गंदा और तालाब में जलकुंभी घास से पटने की कागार में था जिसे पार्षद के द्वारा नगरपालिका के माध्यम से साफ-सफाई व गहरीकरण का निवेदन किया गया था जिस पर पालिका ने भी अपने स्तर पर तालाब सफाई कर रहा है लेकिन सामने बरसात आने वाला है जिसे देखते हुए वार्ड पार्षद एवं भाजपा शहर महामंत्री मनोज निषाद खुद तालाब में उतर कर तालाब के साफ-सफाई किया जा रहा है वही उनके आवाहन पर वार्ड के लोग भी अपनी जवाबदारी को निभाते हुए साथ में युवा और महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर के तालाब के सफाई का कार्य कर रहे हैं वही लोगों का उत्साह वर्धन करने के लिए पार्षद खुद रापा लेकर के तालाब में उतर रहे हैं वार्ड की एक बुजुर्ग महिला पुरइन बाई ध्रुव ने बताया कि इस तालाब की साफ-सफाई बहुत जरूरी था इस तालाब में लगभग आसपास के कई वार्डों के लोग सैकड़ों की संख्या में निस्तारी करने के लिए आते हैं और आसपास के कई लोग इस तालाब में पूजा अर्चना करने भी पहुंचते रहते हैं इस तालाब का हमारे वार्ड में बड़ा ही महत्व है इस तालाब के कारण आसपास के बोरवेल में भी जल स्तर है बना रहता है इस तालाब में पानी के रहते कभी भी हमें नगरपालिका के टैंकर की आवश्यकता नहीं पड़ा है जो कि बहुत बड़ी उपलब्धि है इस मोहल्ले के लिए वही स्थानीय पार्षद का इस प्रकार से श्रमदान काफी सराहनीय है और इस वार्ड के लोगों का बहुत दिनों से मांग भी रहा कि कोई ऐसा जनप्रतिनिधि ही जो इस तालाब के रखरखाव में ध्यान दें इस तालाब के सफाई में वार्ड के लोग सुबह 5:00 बजे से लग जाते हैं सफाई के अभियान में जिसमें मुख्य रुप से संतोष साहू , जितेंद्र निषाद , शत्रुघ्न निषाद , रमेश साहू, उमेश साहू , शिवा मानिकपुरी, टिकेन्द्र निषाद, अजय साहू, अशोक यादव , ईशु निषाद , मोनू शर्मा , राज मिरी, नीलेश्वर साहू , रमेशवर साहू, अजय निषाद , मोहन निषाद, नानक , राकेश निषाद , प्रतीक वर्मा, मुख्य रूप से सभी श्रमदान कर रहे हैं
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)