October 3, 2024

दीया मिर्जा ने सुनाई गुड न्यूज

दीया मिर्जा ने बिजनेसमैन वैभव रेखी  संग फरवरी में शादी रचाई थी. अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी भी शेयर की है. दीया मिर्जा  ने मालदीव से एक फोटो शेयर की, जिसमें वो अपने बेबी बंप पर हाथ रखे हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने लाल रंग के फ्लॉवरी आउटफिट को कैरी किया हुआ है. दीया मिर्जा  ने इस फोटो को शेयर करने के साथ-साथ एक प्यारा कैप्शन भी लिखा है.

दीया मिर्जा ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा: “सौभाग्य प्राप्त हुआ… धरती मां के साथ एक होने का… जीवन की ताकतों के साथ एक होने का, जो हर चीज की शुरुआत हैं… उन कहानियों, लोरियों और गानों के साथ एक होने का.. जीवन की उपज के साथ एक होने का और ढेरों आशाओं संग एक होने का. सौभाग्य प्राप्त हुआ मेरे गर्भ में पल रहे सभी सपनों को पालने के लिए धन्य होने का.” दीया मिर्जा ने इस तरह फैन्स को ये खुशखबरी सुनाई है. उनके इस पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब बधाई दे रहे हैं.

Spread the love