December 10, 2024

मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य

सक्ति-छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई शक्ति के सदस्यों ने 21 अप्रैल को शक्ति कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को एक ज्ञापन प्रेषित कर 24 अप्रैल को अपने प्रदेश संगठन के आह्वान पर 13 सूत्रीय मांगों की पूर्ति हेतु आकस्मिक अवकाश पर जाने की जानकारी दी है, तथा उपरोक्त ज्ञापन प्रेषित करते हुए संघ के सदस्यों ने बताया है कि संघ द्वारा अपने पूर्व में प्रेषित पत्र क्रमांक 3/ 2023 दिनांक- 3 अप्रैल 2023 के माध्यम से अवगत कराया गया था कि मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन, सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा आयुक्त भू अभिलेख इंद्रावती भवन नया नवा रायपुर अटल नगर को 13 सूत्रीय मांगों की पूर्ति हेतु ज्ञापन प्रेषित किया गया था, तथा छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई सक्ति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य अपनी 13 सूत्रीय मांगों की पूर्ति हेतु निम्नांकित कार्यों के लिए सम्मिलित रहेंगे

जिसमें प्रमुख रुप से शासन का ध्यानाकर्षण करवाने हेतु 19 अप्रैल से 23 अप्रैल तक अपनी बाहों में काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे तथा विरोध प्रदर्शन करने हेतु 1 दिन के समुहिक अवकाश का समर्थन करते हुए 24 अप्रैल को 1 दिन के अवकाश पर रहेंगे, संघे शक्ति कलेक्टर को प्रेषित ज्ञापन में उपरोक्त विरोध- प्रदर्शन हेतु 1 दिन की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गई है, तथा संघ द्वारा प्रेषित ज्ञापन के दौरान शक्ति के तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह, शक्ति के नायब तहसीलदार शिवकुमार डनसेना, बाराद्वार की अनुराधा पटेल, के पी खंडे,नेत्रप्रभा सिदार डभरा, अनुराग भट्ट जैजैपुर, मोहित साहू,बिसाहिन चौहान तहसीलदार भूअभिलेख शक्ति, बी एल कुर्रे हसौद, लक्ष्मीकांत कोरी अड़भार, विष्णु प्रसाद पैकरा नायब तहसीलदार बाराद्वार,एवम आशीष पटेल डभरा प्रमुख रूप से शामिल है

तथा छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के इस 24 अप्रैल को होने वाली एकदिवसीय विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है, तथा अपनी 13 सूत्रीत मांगों को लेकर संघ प्रदेश स्तर पर शासन पर दबाव बना रहा है

Spread the love