June 14, 2025

मिट्टी तेल गली से लेकर नेहरू नगर तक, 43 निर्माणधीन मकानों निगम ने ढहाया

पायनियर संवाददाता .बिलासपुर
एक बार फिर बिलासपुर नगर निगम का अतिक्रमण हटाने वाला दस्ता मिट्टी तेल गली पहुंचा। बिलासपुर के पहले स्मार्ट सड़क मिट्टी तेल गली से लेकर नेहरू नगर तक के सड़क में बाधा बन रहे 43 निर्माण को ढहाने के लिए जेसीबी और काऊ केचर के साथ पहुंची टीम ने सुबह से ही कार्रवाई शुरू कर दी। नेहरू चौक जरहाभाटा मार्ग से रिंग रोड को जोडऩे के लिए बनाए जा रहे इस स्मार्ट सड़क पर पहले भी सड़क किनारे मौजूद कई मकानों दुकानों को तोड़ा जा चुका है। अब आगे के निर्माण के आड़े कई झोपड़ी दुकान मकान आ रहे थे, जिन्हें 15 दिन पहले नोटिस दिया गया था। जिसके चलते अधिकांश लोगों ने मकान खाली भी कर दिया था, तो वहीं कुछ लोग अभी भी डटे हुए थे, लेकिन जैसे ही शनिवार को नगर निगम का अमला यहां तोडफ़ोड़ के लिए पहुंचा तो लोगों ने आनन-फानन में मकान खाली करना शुरू किया। यहां के सभी लोगों को अटल आवास में पहले ही मकान आवंटित किया जा चुका है जिसमें से कई लोग तो शिफ्ट भी हो चुके हैं ।शेष लोगों को शनिवार को शिफ्ट कराया जा रहा है। मौके पर नगर निगम के बड़े अधिकारी भी मौजूद है । खास बात यह है कि इस बार नगर निगम को कार्यवाही के दौरान किसी विरोध का सामना नहीं करना पड़ रहा है ।लोग स्वस्फूर्त मकानों को खाली कर रहे हैं क्योंकि उन्हें भी पता है कि अंतत: होना यही है । विरोध का खास अर्थ नहीं है।

Spread the love