June 14, 2025

कांकेर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में क्षेत्र के 22 खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर

पायनियर संवाददाता .पथरिया
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ कांकेर में 17 दिसम्बर से चुका है जो 21 दिसम्बर तक चलेगा इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने विकास खंड की 22 खिलाडिय़ों का दल शुक्रवार की सुबह रवाना हुआ इस दल में विद्यालय और महाविद्यालय स्तर खिलाड़ी शामिल है । खिलाडिय़ों के बस को कांग्रेस नेता और पथरिया महाविधालय के जनभागीदारी अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने नारियल तोड़ कर हरी झंडी झंडी दिखाई ।खिलाडिय़ों को उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकानाएं देते हुए घनश्याम वर्मा ने कहा कि क्षेत्र के युवाओ में खेल प्रतिभा की कोई कमी नही है उन्हें बस अधिक अवसर उपलब्ध कराने की जरूरत है जिससे उनमें और निखार आये और राष्ट्रीय अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में क्षेत्र का नाम रौशन कर सके ।दल के कोच सुरेश मरावी और ऋ तु निषाद ने बताया कि सभी खिलाड़ी लगातार अभ्यास करने वाले खिलाड़ी है जो निश्चित ही प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे उन्होंने खिलाडिय़ों को कांकेर भेजने और पथरिया में अभ्यास के लिए सुविधाएं दिलाने के लिए जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा का आभार जताया । खिलाडिय़ों को 20 हजार की आर्थिक सहयोग- कांकेर के एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे महिला और पुरूष वर्ग के खिलाडिय़ों को अच्छी सुविधाओं दिलाने के लिए जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी घनश्याम वर्मा ने 20 हजार की राशि नगद सहयोग के रूप में भेंट करते हुए कहा कि मेरे ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ीयो को भी प्रतियोगिता में शहर के खिलाडिय़ों की तरह ही सुविधाएं और खान पान की व्यवस्था मिले तो नि:संदेह वे सफ लता के झंडे गाड़ सकते है । विदित हो कि जागेश्वरी वर्मा द्वारा इससे पहले अन्तराष्ट्रीय पैरा तीरंदाजी खिलाड़ी सत्येंद्र कुमार को भी दिल्ली और दक्षिण कोरिया जाने के लिए आर्थिक सहयोग देकर उत्साह वर्धन की थीं इसी तरह मैराथन में अच्छे प्रदर्शन करने वाली क्षेत्र की बालिकाओं को भी सहयोग प्रदान कर रायपुर में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल कराया था। खिलाडिय़ों को कांकेर रवाना करने के अवसर पर खिलाडिय़ों के उत्साह वर्धन करने नगर पंचायत के सभापति संपत जायसवाल टीम के मैनेजर अशोक यादव रामु यादव एवं तिहारु राम साहू उपस्थित रहे।

Spread the love