सुकमा! सुकमा जिले में हुए नक्सली मुठभेड में आइडी ब्लाष्ट के दौरान घायल जवानों को रायपुर के सबसे नामी अस्पताल श्रीबालाजी सुपरस्पेष्लिटी मोवा मेें भर्ती किया गया है। घायल जवानों को ब्लाष्ट के दौरान कई गंभीर चोटें आई हैं। पायनियर टीम के द्वारा इस संदर्भ में डाक्टरों से बात किया तो हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।
सुकमा में शहीद जवान को गृहमंत्री ने दी श्रद्धांजली – सुकमा जिले में आईडी ब्लाष्ट में शहीद जवान को माना के चैथी बटालियन परेड ग्राउण्ड में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, डीजीपी डीएम अवस्थी, स्पेषल डीजी अषोक जुनेजा, आइजी आनन्द छाबडा समेत सीआरपीएफ के आला अधिकारियों नें श्रद्धांजली अर्पित की।
More Stories
CRPF जवान घायल, आया प्रेशर आईईडी की चपेट में
महिला मोर्चा दन्तेवाड़ा ने जी-20 लोगो का रंगोली बनाकर स्वागत किया
अपहृत 2 ठेकेदारों को माओवादियों ने छोड़ा