July 1, 2025

कोरोना की काली स्याह के बीच नेहा खत्री द्वारा एनटीपीसी सीपत की यह तस्वीर उम्मीद की एक किरण… आप भी देखें

बिलासपुर। चारों ओर मौत का तांडव। इस सब के बीच कुछ चीजें निसंदेह हमें सुकून देती है। इसी में शामिल यह तस्वीर, जो शाम के वक़्त ढलते सूरज की है। डूबता हुआ सूरज जिस तरह जाते-जाते बादलों को चीरते हुए आसमान को अपने रंगो से रंग दिया है, एक दिन हर इंसान के जीवन में भी ख़ुशी का वह दिन आएगा। ये डूबता सूरज यह संदेश भी दे रहा है कि इस काली स्याह के बाद उम्मीद का उजाला हम सभी के जीवन में जल्दी ही आने वाली है, जरूरत है तो सिर्फ धैर्य की यह तस्वीर एनटीपीसी सीपत की जनसम्पर्क अधिकारी नेहा खत्री द्वारा ली गयी है ।

Spread the love