बिलासपुर। चारों ओर मौत का तांडव। इस सब के बीच कुछ चीजें निसंदेह हमें सुकून देती है। इसी में शामिल यह तस्वीर, जो शाम के वक़्त ढलते सूरज की है। डूबता हुआ सूरज जिस तरह जाते-जाते बादलों को चीरते हुए आसमान को अपने रंगो से रंग दिया है, एक दिन हर इंसान के जीवन में भी ख़ुशी का वह दिन आएगा। ये डूबता सूरज यह संदेश भी दे रहा है कि इस काली स्याह के बाद उम्मीद का उजाला हम सभी के जीवन में जल्दी ही आने वाली है, जरूरत है तो सिर्फ धैर्य की यह तस्वीर एनटीपीसी सीपत की जनसम्पर्क अधिकारी नेहा खत्री द्वारा ली गयी है ।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम