कांकेर। नगर पंचायत के एक कर्मचारी ने दफ्तर की छत से नीचे छलांग लगा दी। शाम को जब दफ्तर बंद हुआ तो वह अंदर ही छूट गया था। थोड़ी देर बाद साथी उसे तलाश करते हुए अंदर गए तो सीढ़ियों का दरवाजा छत की ओर से बंद था। तभी कुछ लोगों ने उसे बाहर करीब 25 फीट नीचे जमीन पर पड़ा देखा। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से रायपुर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल इसका कोई कारण सामने नहीं आ सका है। मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में बाजारपारा निवासी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी प्रफुल्ल साहू (36) बुधवार सुबह अपने काम पर दफ्तर पहुंचा था। दिन भर साथियों के साथ सामान्य रूप से काम किया। जब शाम करीब 6 बजे कार्यालय बंद होने लगा तो सभी कर्मचारी बाहर आ गए। इसके बाद चपरासी ताला लगाकर चला गया। तभी प्रफुल्ल गेट के पास आया तो देखा कि ताला लगा था। उसके साथी बाहर खड़े थे और वह अंदर बंद था। इस पर साथियों ने चपरासी की तलाश की, पर वह नहीं मिला।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)