October 3, 2024

अमरू दास चंद्रा डाक विभाग से हुए सेवानिवृत्त

जैजैपुर पोस्ट ऑफिस में लंबे समय तक सेवा देने वाले अमरू दास चंद्रा बीपीएम का आज सेवानिवृत्त हुआ जहां पर अमरू दास चंद्रा स्वच्छ एवं किसी प्रकार की दाग डाक एवं तार विभाग में नहीं रहे। बीपीएम अमरू दास चंद्रा का सेवानिवृत्ति के बारे में जानकारी जैजैपुर के एस पी एम पंकज सिंह ने तो चंद्रा भाव विभोर हो गए अशु की धारा उनकी आंख से बहने लगी। इस कार्यक्रम में नरेश कुमार राठौर मेल ओवरसियर शक्ति भी मौजूद रहे डाक अधिकष शक्ति के द्वारा यह बताया गया कि उन्होंने 65 साल तक डाक विभाग में सेवा किया और उनकी उज्जवल भविष्य एवं स्वास्थ्य की कामनाएं की । जहां पर सूत्रों ने बताया कि डाक विभाग द्वारा 65 वर्ष सेवा होने के बाद भी डाक विभाग के कर्मचारी को शासन से किसी प्रकार की पेंशन नहीं देती यह दुखद बात है ,जबकि अन्य विभागों में पेशन योजना लागू किया गया है इस तरह से अमरू दास चंद्रा बीपीएम 65 वर्ष सेवा करने के बाद आज सेवानिवृत्ति हो गए जहां पर सब पोस्ट ऑफिस के डाक विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे उनकी उज्जवल भविष्य की मंगल कामना किए।

Spread the love