October 3, 2024

अंकिता लोखंडे ने दिखाई अपने नए घर की झलक

टेलीविज़न के मशहूर सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया से बहुत एक्टिव रहती हैं। अंकिता की निजी जिंदगी हो या प्रोफेशनल, हर अपडेट आपको अंकिता की सोशल मीडिया पोस्ट से प्राप्त हो जाएगी। अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया को बहुत एंजॉय करती हैं। अक्सर ही अपने परिवार के सदस्यों या सेलिब्रेशन्स की तस्वीरें और वीडियोज अंकिता लोखंडे प्रशंसकों संग साझा करती दिखाई देती हैं।

वही इस बार अंकिता लोखंडे ने एक थ्रोबैक वीडियो साझा किया है। इसमें अंकिता नए घर में प्रवेश करते दिखाई दे रही हैं। परिवार का परिचय कराती नजर आ रही हैं। सास-ससुर, जेठ-जेठानी, मां, किचन, पति परमेश्वर और मंदिर के साथ घर को भीतर से भी दिखाती अंकिता लोखंडे बखूबी देखी जा सकती हैं।

वही वीडियो इसलिए भी खास है, क्योंकि अंकिता लोखंडे ने अपनी पुराणी भूमिका ‘अर्चना देशमुख’ को टीवी के दूसरे लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की ‘तुलसी वीरानी’ से जोड़ा है। ‘तुलसी वीरानी’ जिस प्रकार पूरे घर का परिचय कराती शो के आरम्भ में दिखाई देती थीं, उसी स्टाइल को अपनाते हुए अंकिता लोखंडे ने अपने नए परिवार को इंट्रोड्यूस किया है। वीडियो के आरम्भ में अंकिता लोखंडे मुख्य दरवाजा खोलकर पहले नमस्ते करती हैं। फिर सासू मां के पास जाती हैं। ससुर जी के पास, फिर जेठ जी, जेठानी जी, मां, किचन और फिर आती हैं पति परमेश्वर के पास। आखिर में वह मंदिर की तरफ लेकर जाती हैं। अंकिता लोखंडे का यह वीडियो बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रहा है। उनका ये वीडियो इस समय इंटरनेट पर छाया हुआ है।

Spread the love