July 1, 2025

स्कूल प्रबंधन कर रहा मासूम बच्चों की जान के साथ खिलवाड़, पानी से भरे गहरे तालाब में उतर बच्चे धो रहे रहे बर्तन, गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम फुंडा स्तिथ प्रायमरी स्कूल का मामला

बालोद- जिले में फिर एक बार एक सरकारी स्कूल सुर्खियों में आया है। जहां स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं। मासूम स्कूली बच्चों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। गुंडरदेही ब्लॉक स्तिथ ग्राम फुंडा के प्राथमिक शाला में पानी की व्यवस्था नही होने से बच्चे पानी से भरे गहरे तालाब में जाकर बर्तन धोने मजबूर हैं। बताया जा रहा है की बच्चे रोजाना इसी तरह मिड डें मिल भोजन ग्रहण करने के पहले हाथ को और भोजन करने के पश्चात थाली-गिलास को तालाब में जाकर धोते है। पानी से भरे गहरे तालाब में जाकर इस तरह बच्चो का जाना भविष्य में किसी बड़ी घटना का अंदेशा हैं।

Spread the love