September 18, 2024

भीमकन्हार में डायरिया का प्रकोप, पानी पीने से बीमार पड़े ग्रामीण, 3 लोगों को डौंडीलोहारा पीएससी किया गया रेफर, अन्य ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करने में जुटा अमला

बालोद- डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम भीमकन्हार में डायरिया का प्रकोप देखने मिला हैं। जहां पानी पीने से ग्रामीण बीमार पड़ गए हैं। 3 ग्रामीणों का अछोली में और 3 लोगों को गंभीर हालत में डौंडीलोहारा पीएससी रेफर किया गया हैं। वही गांव में स्वास्थ्य विभाग शिविर लगाकर अन्य बाकि ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करने में जुटा हैं। बताया जा रहा है कि बोर का पानी पीने की वजह से ग्रामीण बीमार हुए हैं। वही बताया जा रहा है कि गलियों में मौजूद कीचड़ का पानी बोरो एवं नलों में मिलने की वजह से और उसके बाद पानी का सेवन करने से लोग बीमार पड़े हैं। यह आशंका जताई जा रही हैं। बहरहाल ग्रामीणों को पानी को उबालकर पीने की सलाह दी जा रही है साथ ओआरएस घोल भी पिलाई जा रही हैं।

Spread the love