शक्ति एसडीएम ने सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के आश्रितों के लिए स्वीकृत की सहायता राशि
प्रत्येक परिवारों को दी जाएगी 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि
सक्ती– नवीन जिला मुख्यालय शक्ति की अनुविभागीय अधिकारी (रा.) आईएएस सुश्री रैना जमील सक्ती ने अनुविभाग अंतर्गत सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है
जिसमें कमश:- 1. द्वासराम पिता साहेब लाल, साकिन कैथा, तहसील जैजैपुर 2 राम बाई पति स्व. सहदेव, साकिन नवागांव, तहसील मालखरौदा 3.धरम लाल पिता दशरथ चन्द्रा, साकिन अरसिया, तहसील जैजैपुर 4. शिवनारायण पिता दयानाथ, साकिन बरपालीकला, तहसील सक्ती 5. सोनाई बाई पति स्व सीताराम साहु साकिन कलमी, तहसील मालखरौदा, 6. कोमल प्रसाद पिता आनंद राम, साकिन हरदीडीह, तहसील जैजैपुर, 7. यादराम पिता कृष्ण कुमार साकिन सिवनी, तहसील थापा 8 श्रीराम पिता समारु, साकिन ठडकपुर 9. भोला रात्रे पिता तिहारु रात्रे साकिन अमोदा, जैजैपुर 10 मालती कश्यप पति नारायण कश्यप, साकिन मल्दाकला, जैजैपुर 11. जागेश्वर पिता स्व. हरिशंकर केवट, साकिन घोघरा तहसील बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा के प्रत्येक आश्रित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायतार्थ राशि रु. 25,000.00 ( पच्चीस हजार रुपये मात्र) स्वीकृत किया गया है। आर्थिक सहायतार्थ राशि प्राप्त करने हेतु तहसीलदार सक्ती के नाजीर शाखा से संपर्क कर सकते हैं
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)