बालोद- जिले के सबसे बड़े निकाय दल्लीराजहरा नगरपालिका में इन दिनों राजनीतिक उठापठक बहुत तेज हो चुकी है। जहां अब नगर पालिका के उपाध्यक्ष संतोष देवांगन के खिलाफ वहां के तमाम पार्षद सड़क पर उतर आए हैं और वही अविश्वास प्रस्ताव लेकर सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। कलेक्टोरेट जनचौपाल पहुचे पार्षदों ने बताया कि संतोष देवांगन द्वारा लगातार नगरपालिका के विरुद्ध कार्य किया जा रहा है। उनकी कार्य प्रणाली से पूरे नगर पालिका के पार्षद नाराज चल रहे हैं। संतोष देवांगन से पूरे पार्षद ही नहीं दल्लीराजहरा नगर असंतुष्ट नजर आ रहा हैं और ऐसे लोगों को उपाध्यक्ष पद पर रहना उचित नहीं है। जिस वजह से 24 पार्षदों ने लिखित हस्ताक्षर कर अविश्वास प्रस्ताव कलेक्टर को सौंपा है। जहां अब जल्द ही विश्वास प्रस्ताव को लेकर मतदान होने की भी संभावना जताई जा रही है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)