October 8, 2024

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर बोला हल्ला, विधायक संगीता ने कहा: योजना को वापस ले मोदी सरकार, आरक्षण को रोकने युवाओं के साथ हो रहा खिलवाड़….. देखें वीडियों-

बालोद- केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में एकदिवसीय सत्याग्रह आंदोलन के तहत धरना प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय के जय स्तंभ चौक में विधायक  संगीता सिन्हा एवं गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद के नेतृत्त्व में आंदोलन किया गया। कांग्रेस द्वारा इस सत्याग्रह धरना प्रदर्शन में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार युवाओं के साथ छलावा कर रही हैं। देश का युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। युवाओं के साथ में जो केंद्र सरकार करना चाह रही है। वह बेहद निंदनीय हैं। इसी वजह से इस अग्निपथ योजना का विरोध किया जा रहा है। जिस प्रकार से कृषि कानून को वापस लिया गया था। वैसे ही अग्निपथ की योजना को भी वापस लेना होगा। ताकि युवाओं का भला हो सके। इस दौरान जिले के तमाम कांग्रेसी नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love