बालोद- केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में एकदिवसीय सत्याग्रह आंदोलन के तहत धरना प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय के जय स्तंभ चौक में विधायक संगीता सिन्हा एवं गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद के नेतृत्त्व में आंदोलन किया गया। कांग्रेस द्वारा इस सत्याग्रह धरना प्रदर्शन में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार युवाओं के साथ छलावा कर रही हैं। देश का युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। युवाओं के साथ में जो केंद्र सरकार करना चाह रही है। वह बेहद निंदनीय हैं। इसी वजह से इस अग्निपथ योजना का विरोध किया जा रहा है। जिस प्रकार से कृषि कानून को वापस लिया गया था। वैसे ही अग्निपथ की योजना को भी वापस लेना होगा। ताकि युवाओं का भला हो सके। इस दौरान जिले के तमाम कांग्रेसी नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)