July 1, 2025

विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष ने कहा -वर्तमान में बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाएगा अंजलि पब्लिक स्कूल

नगर पंचायत अड़भार क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम के अंजलि पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग एवं विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने

शक्ति; वर्तमान समय में बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने की दिशा में अड़भार का अंजली पब्लिक स्कूल सहायक सिद्ध होगा, उक्तआशय की बातें 16 जून को नगर पंचायत क्षेत्र अड़भार के अंतर्गत वार्ड क्रमांक-13 में अंजली पब्लिक स्कूल के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग एवं विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने कही

इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत भारत माता एवं वीणा वादिनी मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ, तत्पश्चात आगंतुक अतिथियों का विद्यालय प्रबंधन की ओर से स्वागत किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग ने कहा कि आज के समय में बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने की दिशा में जहां छत्तीसगढ़ शासन भी कार्य कर रहा है, तो वहीं निजी स्कूल भी बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवा रहे हैं, तथा अंजलि पब्लिक स्कूल के प्रारंभ होने से बच्चों को एक बेहतर शिक्षा मिल सकेगी

वहीं विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने भी कहा कि अंजलि पब्लिक स्कूल में बच्चों को नर्सरी से कक्षा पांचवी तक अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्राप्त होगी, तथा इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि कुसुम लता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मालखरौदा की अध्यक्ष सुश्री नैन अजगळे, अनुसूचित जाति जांजगीर चांपा जिले की सचिव एवं पार्षद शांति उराव, छेदीलाल, नवल गबेल,श्याम,लखन, कृष्णा, दरश यादव, नत्थू सिदार,सुरेश महंत,आशीष गबेल, विजय लाल, श्याम लाल गबेल, प्रधान पाठक कमला गबेल,लखनलाल गबेल, स्नेहा गबेल, सुलोचना, बबीता, मंजू यादव सहित काफी संख्या में नागरिक मौजूद रहे

तथा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक- 13 में अंजली पब्लिक स्कूल के शुभारंभ होने पर ग्राम वासियों में भी उत्साह दिखाई दिया तथा लोगों ने कहा कि इस स्कूल के प्रारंभ होने से यहां के बच्चों को बड़े शहरों की तरह अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा का लाभ एवं सुविधा मिल सकेगी

Spread the love