July 1, 2025

105 घंटों की कड़ी मेहनत एवं रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकला राहुल

टनल से बाहर निकलते ही राहुल को प्राथमिक उपचार हेतु एंबुलेंस वाहन से ग्रीन कॉरिडोर द्वारा ले जाया गया अपोलो बिलासपुर

14 जून की शाम राहुल के नजदीक से निकला था बड़ा सांप,किंतु ईश्वर की शक्ति ने राहुल को रखा सुरक्षित

सकती-नवीन शक्ति जिले के मालखरौदा विकासखंड के पिहरिद गांव में 105 घंटों की कड़ी मेहनत एवं एनडीआरएफ तथा जिला प्रशासन टीम के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 10 वर्षीय बालक राहुल साहू को सुरक्षित बाहर निकाला गया तथा 14 जून की रात्रि करीब 11:57 पर जब राहुल को एनडीआरएफ की टीम ने टनल से बाहर निकाला तो तत्काल उसे ऑक्सीजन लगाकर एंबुलेंस वाहन के माध्यम से अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर ले जाया गया है, तथा राहुल के बाहर आते ही लोगों ने एनडीआरएफ एवं जिला प्रशासन जांजगीर चांपा की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए भारत माता की जय के श्री घोष भी लगाए साथ ही लोगों के चेहरे में प्रसन्नता देखी जा रही थी तथा इस पूरे ऑपरेशन में जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला, जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी,शक्ति जिले की ओएसडी नूपुर राशि पन्ना, शक्ति एसडीएम रैना जमील, शक्ति जिले के पुलिस व

 
ओएसडी एम आर अहिरे,शक्ति एसडीओ पुलिस मोहम्मद तसलीम आरिफ, शक्ति थाना टीआई रूपक शर्मा,सहित मालखरौदा, डभरा,जैजैपुर, हसौद एवं जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न स्थानों से प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी/ कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा, तो वही पूरे घटनाक्रम के दौरान क्षेत्र के नागरिकों ने भी प्रत्यक्ष/ अप्रत्यक्ष रूप से इस ऑपरेशन राहुल में अपना सहयोग प्रदान किया वही प्रशासनिक अधिकारी भी पूरे 105 घंटे तक घटनास्थल पर डटे रहे तथा यह ऑपरेशन काफी चुनौतियों भरा था वहीं इस पूरे ऑपरेशन में जहां छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं राज्य सरकार के भी सभी मंत्री गणों एवं विधायक गणों सहित चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव,जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा, जांजगीर-चांपा विधायक नारायण चंदेल, सांसद गुहाराम अजगळे सहित काँग्रेस,भाजपा एवम सभी राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं ने भी जिला प्रशासन की हौसला अफजाई करते हुए इस ऑपरेशन में लगातार संपर्क बना कर इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया, तो वही पूरे अभियान के दौरान मीडिया के साथी भी घटनास्थल पर डटे रहे तथा पूरे देश की जनता को पल-पल की जानकारी उपलब्ध करवाते रहें

 

Spread the love