October 3, 2024

राहुल को हल्का बुखार, आज सुबह नर्स ने कराया नाश्ता

बिलासपुर। जांजगीर के बहादुर राहुल साहू सोकर उठ गए हैं। उन्होंने नाश्ता भी कर लिया है उन्हें हल्का सा बुखार है बाकी ठीक है। आज सीएम भूपेश बघेल ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है, और लिखा – हमारा बच्चा बहुत बहादुर है। उसके साथ गढ्ढे में 104 घंटे तक एक सांप और मेढक उसके साथी थे। आज पूरा छत्तीसगढ़ उत्सव मना रहा है, जल्द अस्पताल से पूरी तरह ठीक होकर लौटे, हम सब कामना करते हैं। इस ऑपरेशन में शामिल सभी टीम को पुनः बधाई एवं धन्यवाद। बता दें कि राहुल का इलाज अपोलो हॉस्पिटल में जारी है. डॉक्टरों की एक टीम लगातार निगरानी कर रहे है.

Spread the love