October 3, 2024

जेठा को जिला मुख्यालय बनाए जाने पर बाराद्वार शहर के नागरिकों ने किया मुख्यमंत्री बघेल का आभार व्यक्त

बाराद्वार की जनता ने मुख्यमंत्री को लिखा आभार पत्र, जिला प्रशासन एवं शक्ति जिले की ओएसडी का भी माना बाराद्वार वालों ने आभार

सकती– छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शक्ति को 15 अगस्त 2021 को जिले की घोषणा करने के बाद शक्ति में जिला मुख्यालय के स्थान को लेकर जहां विवाद की स्थिति देखने को मिल रही है, तो वहीं जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन ने जेठा में जिला मुख्यालय प्रारंभ करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं, तो वहीं शक्ति शहर की जनता जेठा में जिला मुख्यालय प्रारंभ होने को लेकर विरोध कर रही है, तो वहीं बाराद्वार शहर के नागरिकों ने जिला मुख्यालय जेठा में बनाए जाने के प्रशासन के आदेश को सही ठहराते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पत्र लिखा है, साथ ही शहर की जनता ने उपरोक्त आभार पत्र की प्रतिलिपि जांजगीर चांपा जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला एवं शक्ति जिले की ओएसडी नूपुर राशि पन्ना को भी प्रेषित करते हुए स्थल चयन के लिए उनका भी आभार व्यक्त किया है, तथा बाराद्वार शहर के नागरिकों ने 8 जून 2022 को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रेषित अपने आभार पत्र में कहा है कि

सर्वप्रथम आपको बाराद्वार एवं आसपास के ग्रामीण जनों की ओर से हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हैं कि आपके द्वारा सक्ती को जिला घोषित करते हुए अत्यंत अल्प समय में उसके कियान्वयन हेतु मूर्तरूप देने जिला मुख्यालय के कार्यालयों के लिए जेठा स्थित भवनों का चयन किया गया है,जो कि सर्वाधिक उपयुक्त स्थल जिला कार्यालय के लिये है,जेठा सक्ती जिला के मध्य केन्द्र बिंदू है, जहां से जिले कि परिधि में आने वाले समस्त ग्राम, शहर, भौगोलिक दृष्टि से समान दूरी पर स्थित है, साथ ही आमजनों के आवागमन हेतु ट्रेन के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित होने के अन्य साधन सर्वसुलभ है

बाराद्वार शहर के नागरिकों द्वारा मुख्यमंत्री को प्रेषित आभार पत्र में बताया गया है की जेठा का स्थल जनभावनाओं के अनुरूप है, हम सभी आपके इस स्थल चयन की प्रशंसा भी करते हैं, कि आपके द्वारा बिना किसी भेदभाव के दूरदर्शिता के दृष्टिकोण को सार्थक करते हुए आपके द्वारा की गई घोषणाओं को मूर्तरूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, जो की अमिट हैं,एवम हम आशान्वित हैं कि चयन किए गए स्थल पर शीघ्र ही जनभावनाओं के अनुरूप कार्यालय उद्घाटित होंगे

साथ ही बाराद्वार के नागरिकों की ओर से उक्त विवेकपूर्ण निर्णय के लिए आपको एवं जिला प्रशासन को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हैं, एवं आपका आभार मानते हैं,इस क्षेत्र के इस अंचल के नागरिक आपकी ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं कि जनभावनाओं से जुड़े मुद्दे आपके द्वारा अल्प समय में मूर्तरूप ले रहे हैं,साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश, देश ही नहीं वरन विश्व के पटल पर अपने कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक नई ऊंचाईयों के शिखर को छूते हुए नये आयाम स्थापित करें

Spread the love