September 17, 2024

ठेकेदार को फिरौती एवं जान से मारने कि धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरन्दुल कर्ण कुमार उइके के मार्गदर्शन में निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ताम्रकर थाना प्रभारी, किरन्दुल को घटना दिनांक 29 मई को अज्ञात व्यक्ति सिम नं. धारक के द्वारा प्रार्थी आर. सी. नाहक निवासी बंगाली कैम्प किरन्दुल को फोन कर के जान से मारने कि धमकी एवं पैसों कि मांग करने से अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध आपराध क्रमांक 49 / 2022 धारा 507 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान मोबाईल का डिटेल के आधार पर दिनांक 05 जून को आरोपी दीपक मंण्डावी पिता स्व० रामू मण्डावी,उम्र 22 वर्ष निवासी दुगेली घसीया पारा को संलिप्त पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण के उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक रेवाराम साहू,गंगाराम सोरी,के. सीमाचलम धनंजय गंजीर का योगदान रहा है।

Spread the love