बालोद- जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। एक सिरफिरे आशिक ने ट्यूशन के लिए निकली नाबालिग छात्रा की धारदार कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। इस कत्ल से इलाके में सनसनी फैल गई है। दरअसल मंगलवार की सुबह लगभग 7 बजे ग्राम सांकरा के शमशान घाट के पास खून से लथपथ स्कूली छात्रा भूमिका कोसरे की लाश मिली। शव के पास खून से सनी कुल्हाड़ी भी मिली है। एक तरफा प्रेम प्रसंग के कारण हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी ने छात्रा की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की है। ग्राम सांकरा स्तिथ श्मशान घाट के पास वारदात को अंजाम दिया गया हैं। ग्राम बरही में रहने वाला आरोपी रवि निषाद ने स्कूली छात्रा को स्कूटी रोककर धारदार हथियार से मार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुची और शव को पीएम के लिए रवाना किया गया। मामले में एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि एकतरफा प्रेम प्रसंग का मामला है। बहुत लंबे समय से ये लड़की को परेशान कर रहा था। आज सुबह ट्यूशन के लिए जाते वक्त इसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया है। वही आगे की विवेचना जारी है, साथ ही गांव में शांति व्यवस्था कायम है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)