December 10, 2024

जनपद पंचायत शक्ति की 8 फरवरी को संपन्न हुई सामान्य सभा की बैठक

शक्ति जनपद क्षेत्र में गौण खनिज से प्राप्त होने वाली राजस्व की व्यवस्था को बनाएंगे सुदृण-राजेश राठौर जनपद अध्यक्ष शक्ति

कोरोना काल में स्व सहायता समूह द्वारा सिले गए मास्क के लंबित भुगतान करने हेतु दिए गए निर्देश

सक्ती-जनपद पंचायत शक्ति की सामान्य सभा की बैठक 8 फरवरी को जनपद पंचायत के सभागार में जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी एस यादव की उपस्थिति में संपन्न हुई, इस दौरान जनपद पंचायत शक्ति की उपाध्यक्ष  ममता प्रेम पटेल, जनपद पंचायत के सभापतिगण/सदस्यगण, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ राकेश द्विवेदी, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के एसडीओ राजेश कुमार सिदार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ सुजॉय सरकार,जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता सिदार, राजीव गांधी शिक्षा मिशन से धृतलहरे, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी बड़गे मैडम,कृषि विभाग से एडीओ पटेल जी, पशु चिकित्सा अधिकारी सिदार जी, मत्स्य निरीक्षक सकती उद्यानिकी अधीक्षक शक्ति, सहित अन्य विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे

बैठक के दौरान जनपद पंचायत शक्ति के अध्यक्ष राजेश राठौर सहित सभासदों ने जनपद पंचायत के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की, तथा दोपहर 12:00 बजे से जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान बताया गया कि विगत दिनों त्रिस्तरीय आम उप निर्वाचन हेतु आदर्श आचरण संहिता लागू होने के कारण यह बैठक स्थगित कर दी गई थी, जिसे आज पुनः आयोजित किया जा रहा है, बैठक में जहां शक्ति जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत गौण खनिज की प्राप्ति हेतु व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई, तो वहीं बैठक में यह सुझाव आया की शक्ति जनपद पंचायत क्षेत्र में गौण खनिज की प्राप्ति हेतु खनिज विभाग से संबंधित अनेको संस्थान जिनका जैजैपुर में खदान होने के कारण रायल्टी की प्राप्ति जनपद पंचायत शक्ति को प्राप्त नहीं होती, जिसके लिए जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए

वही बैठक के दौरान जनपद पंचायत शक्ति के पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस आर साहू द्वारा कोरोनाकाल के दौरान विभिन्न स्व सहायता समूह से खरीदे गए लगभग 85000/- के सुरक्षा मास्क के भुगतान नहीं किए जाने को लेकर भी चर्चा करते हुए साहू से इस संबंध में भुगतान हेतु आवश्यक पहल करने का भी निर्णय लिया गया, साथ ही इस दौरान जनपद पंचायत शक्ति की एन आर एल एम शाखा ने बताया कि तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कहने पर स्व सहायता समूह से यह मास्क खरीदे गए थे, जिनका आज पर्यंत भुगतान नहीं हुआ है,वहीं दूसरी ओर बैठक में इस विषय का भी प्रस्ताव आया कि जनपद पंचायत के अंतर्गत लगभग 20 ग्राम पंचायतों ने महिला स्व सहायता समूह से मास्क खरीदे हैं,जिसका आज पर्यंत तक भुगतान नहीं किया है जिसका भुगतान भी ग्राम पंचायतों को यथाशीघ्र तत्काल करने दिशा निर्देश दिया जाए

तथा बैठक के दौरान यह प्रस्ताव पारित हुआ कि प्रत्येक सामान्य सभा की बैठकों में जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत समस्त शासकीय विभागों के प्रमुख या प्रतिनिधि नियमित रूप से बैठक में उपस्थित नही हो पाते जिससे कि कार्यो को गति नही मिल पाती, बैठक के दौरान जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर ने कहा कि जनपद क्षेत्र में हो रहे समस्त निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की समय-समय पर निरीक्षण एवं जांच की जाएगी, तथा गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी से भी स्पष्टीकरण मांगा जाएगा, तथा जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतें पंचायत क्षेत्र अंतर्गत संपन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी जनपद को समय समय पर प्रस्तुत करें तथा पिछले 5 वर्षों की संपूर्ण जानकारी जनपद पंचायत को ग्राम पंचायतें प्रेषित करें एवं निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

वही जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक के दौरान जहां पूर्व बैठक के प्रस्ताव का पालन/ प्रतिवेदन, विभागीय कार्यों की समीक्षा, विगत 10 वर्षों से ग्राम पंचायत वार समस्त मदों से निर्मित कार्यों की अद्यतन जानकारी, सत्र 2020- 21 एवं 2021-22 में ग्राम पंचायतों में हुए समस्त ग्राम सभा की कार्रवाई विवरण की सत्यापित कॉपी,पंचायत वार अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करने, जनपद पंचायत से संबंधित शिकायतों की जानकारी एवं शिकायतों पर की गई कार्यवाही की संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत करने, पीएचई विभाग द्वारा सत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी एवं ग्राम पंचायत वार बनाए गए कार्यों की संपूर्ण जानकारी एवं क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा की गई

तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षेत्र में विगत 3 वर्ष में किए गए समस्त कार्यों की अद्यतन जानकारी, एवं वर्षवार मरम्मत तथा अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई, साथ ही शिक्षा विभाग से शिक्षा मद से विगत 5 वर्ष में किए गए कार्य की जानकारी एवं शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय विकास के लिए अद्यतन जानकारी मांगी गई ,एवं जनपद विकास निधि योजना के संबंध में अनुमोदन एवं चर्चा की गई तथा अध्यक्ष महोदय के अनुमति से भी विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई बैठक के दौरान जनपद सदस्यों में भी काफी उत्साह देखा गया तथा विस्तार पूर्वक जनपद हित में निर्णय लिए गए

Spread the love