January 13, 2025

ॐ श्री श्री महाकाल मंदिर जमड़ी स्थापना एवं पूजन समारोह का आयोजन

जैजैपुर,जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जमड़ी में 11 फरवरी से लेकर 14 फरवरी2022 तक श्री महाकाल मंदिर की स्थापना एवं पूजन समारोह का कार्यक्रम रखा गया है इनकी जानकारी देते हुए अशोक शुक्ला ने बताया कि भगवान आशुतोष उप्रा महेश्वर की कृपया से एवं पूर्वजों की आशीर्वाद से आचार्य पंडित नीरज भूषण मिश्रा (सीपत वाले) के आचार्यत्व में नवनिर्मित महाकाल मंदिर एवं शिव पंचायत विग्रह के स्थापना एवं भूमि पूजन समारोह का आयोजन रखा गया है । इसमें यह मंदिर जीण जीण होने के वजह से पुनः स्थापना नए सिरे से किया जा रहा है जिसमें ग्रेनाइट पत्थर से बने मूर्ति का विराजमान किया जाएगा इसमें आप लोग अधिक से अधिक संख्या में आकर महाकाल मंदिर एवं शिव पंचायत जमडी मैं आकर पूर्ण के भागीदार बनें।

Spread the love