January 18, 2025

आकाशवाणी से एनसीसी अधिकारी दिनेश रोहित चतुर्वेदी जांजगीर की कविता का प्रसारण 9 को

सक्ती- शाउमाविक्र 1जांजगीर के व्याख्याता एवं एनसीसी अधिकारी दिनेश रोहित चतुर्वेदी की कविताओं का प्रसारण 9 फरवरी को सुबह 11 बजे काव्य बुलेटिन के अंतर्गत आकाशवाणी के 103.2 मेगाहट्ज एफएम से किया जाएगा। दिनेश इंसान के जीवन में बुरे समय में जो परिवर्तन आते हैं उन्हें हिन्दी की नवीन विधा सजल के माध्यम से व्यक्त करेंगे। इससे पहले भी तीन बार दिनेश की कविताओं का प्रसारण आकाशवाणी से किया जा चुका है। उनकी 3 किताबें जीवित नदी, दर्द का अनुवाद एवं चेतना के बीज प्रकाशित हो चुकी हैं एवं चौथी किताब आत्ममंथन का समय है मार्च में प्रकाशित होगी। उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक श्रीकुमार द्वारा दिया गया।

Spread the love