बॉलिवुड में कई सिलेब्रिटीज के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौर भी इसकी चपेट में आ गए हैं। श्रवण को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर बॉलिवुड पर कहर बनकर टूटी है। रोजाना कई सिलेब्रिटीज के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें सामने आ रही हैं। अब पता चला है कि गुजरे जमाने की मशहूर संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण के श्रवण राठौर भी COVID-19 का शिकार हो गए हैं। कोरोना से संक्रमित होने के बाद श्रवण को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
डॉक्टर ने किया है कन्फर्म-हमारे सहयोगी ईटाइम्स की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, श्रवण की हॉस्पिटल में देखभाल कर रहीं डॉक्टर कृति भूषण ने कन्फर्म किया है कि उन्हें सभी जरूरी इलाज दिया जा रहा है। जब ईटाइम्स ने श्रवण के नजदीकी दोस्त और गीतकार समीर से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि श्रवण की स्थिति गंभीर है।
समीर बोले- श्रवण की हालत गंभीर-समीर ने कहा, ‘श्रवण को डायबिटीज है और इस इन्फेक्शन की वजह से उनके फेंफड़े बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इसके साथ श्रवण को हार्ट से संबंधित दिक्कतें भी शुरू हो गई हैं। भगवान से उनके जल्दी सही होने की प्रार्थना कीजिए।’ बताया जा रहा है कि श्रवण के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बीएमसी की एक टीम उनकी पत्नी और बच्चों का कोविड टेस्ट करने के लिए उनके घर गई हुई है।
बॉलिवुड में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले-बता दें कि हाल के दिनों में बॉलिवुड में बहुत तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। पिछले एक हफ्ते में आशुतोष राणा, रेणुका शहाणे और उनके दोनों बच्चे, अर्जुन रामपाल, राजेश खट्टर, सोनू सूद, मनीष मल्होत्रा, समीरा रेड्डी, नील नितिन मुकेश और सुमित व्यास जैसे सिलेब्रिटीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले अक्षय कुमार, आमिर खान, कटरीना कैफ, गोविंदा, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, बप्पी लहरी, सतीश कौशिक, विक्रांत मैसी, परेश रावल जैसे कलाकार भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम