February 10, 2025

इरफान खान के बेटे बाबिल का डेब्यू

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान जल्द ही अपना एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहे हैं. इसके जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इस समय लंदन में हैं और उन्होंने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि वह भारत को काफी मिस कर रही हैं. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वो झूम-झूमकर ‘दमादम मस्त कलंदर’ गाती दिखाई दे रही हैं.

इरफान खान के बेटे बाबिल का डेब्यू

दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने डेब्यू प्रोजेक्ट का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है. वहीं निर्माताओं ने फिल्म से जुड़ी मेकिंग वीडियो भी जारी कर दिया है. इस फिल्म का निर्माण अनुष्का शर्मा कर रही है. इस वीडियो में बाबिल खान को देखा जा सकता है. इसे बर्फीली जगहों पर फिल्माया गया है.

Spread the love