रायपुर। कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीदासन के निर्देश पर कोरोना संक्रमण को रोकने कंटेनमेंट जोन घोषित रायपुर शहर के शासकीय अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजनों और सड़क किनारे जीवन यापन करने वाले परिवारों, भिक्षुक व अन्य जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाने रायपुर जिला प्रशासन के स्पेशल सेल ने फूड पैकेट वितरित किए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव, नगर निगम कमिश्नर श्री सौरभ कुमार एवं जिला पंचायत के सी.ई.ओ. डाॅ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में इसके लिए विशेष दस्ते की तैनाती की गई हैं, जो पूरे शहर में भ्रमण कर दोपहर व रात्रि का भोजन उपलब्ध करा रही हैं। इस कार्य में संबंधित क्षेत्र के पुलिस थाने, महिला बाल विकास विभाग एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम को लगाया गया है। लाॅक डाउन के पहले दिन से ही यह टीम सक्रिय होकर जरूरतमंदों तक गर्म पका भोजन उपलब्ध करा रही हैं।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम