July 11, 2025

सारा अली खान ने ‘जलेबी बेबी’ सॉन्ग पर धमाल मचाया

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने अंदाज के लिए भी खूब जानी जाती हैं. एक्ट्रेस न केवल एक्टिंग में बल्कि डांस में भी लाजवाब हैं. इस बात का सबूत उनके वीडियो को देखकर मिलता है. सारा अली खान ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्मफेयर परफॉर्मेंस की झलक दिखाई है. सारा अली खान के परफॉर्मेंस का यह छोटा सा क्लिप खूब वायरल हो रहा है.

सारा अली खान ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो के बैकग्राउंडर में ‘जलेबी बेबी’ सॉन्ग बज रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि परफॉर्मंस के दौरान सारा अली खान कैसे अलग-अलग लुक में दिखाई दे रही हैं. उनके इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि फिल्मफेयर अवॉर्ड शो को आगामी 11 अप्रैल को टेलीकास्ट किया जाएगा. इस दौरान बी-टाउन के कई सितारे अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतेंगे.

Spread the love