बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान ने यूं तो अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वहीं, दूसरी और उनकी बेटी सुहाना खान भी अकसर अपने लुक्स और स्टाल को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह ब्लैक ड्रेस में पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में सुहाना खान का ग्लैमरस स्टाइल देखने को मिल रहा है, जिसे लेकर उनकी दोस्त और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं.
सुहाना खान ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. ब्लैक ड्रेस में सुहाना खान का लुक काफी कमाल का लग रहा है. नव्या नंदा ने उनकी तस्वीरों पर रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘ऊऊ….’ वहीं, एक यूजर ने लिखा, “खूबसूरत लग रही हो मिस खान…” शाहरुख खान की बेटी की इस फोटो को अभी तक 2 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सुहाना अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में आ गई हों. इससे पहले भी उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें वह दोस्त संग बॉडीकॉन ड्रेस में पोज देती दिखाई दे रही थीं.
सुहाना खान इन दिनों अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए न्यूयॉर्क में हैं. वह बीते साल कोरोना वायरस के कारण भारत आ गई थीं और लॉकडाउन में परिवार के साथ ही समय बिताया था. लेकिन जैसे-जैसे ही स्थिति पटरी पर आई, सुहाना खान न्यूयॉर्क वापस लौट गईं. सुहाना खान के एक्टिंग करियर की बात करें तो वह भी बॉलीवुड का हिस्सा बनना चाहती हैं, लेकिन उनके पिता शाहरुख खान का कहना है कि वह पढ़ाई पूरी करने के बाद ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी.
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम