February 10, 2025

सुहाना खान ने ब्लैक ड्रेस में यूं दिये ग्लैमरस पोज

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान ने यूं तो अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वहीं, दूसरी और उनकी बेटी सुहाना खान भी अकसर अपने लुक्स और स्टाल को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह ब्लैक ड्रेस में पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में सुहाना खान का ग्लैमरस स्टाइल देखने को मिल रहा है, जिसे लेकर उनकी दोस्त और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं.

सुहाना खान ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. ब्लैक ड्रेस में सुहाना खान का लुक काफी कमाल का लग रहा है. नव्या नंदा ने उनकी तस्वीरों पर रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘ऊऊ….’ वहीं, एक यूजर ने लिखा, “खूबसूरत लग रही हो मिस खान…” शाहरुख खान की बेटी की इस फोटो को अभी तक 2 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सुहाना अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में आ गई हों. इससे पहले भी उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें वह दोस्त संग बॉडीकॉन ड्रेस में पोज देती दिखाई दे रही थीं.

सुहाना खान इन दिनों अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए न्यूयॉर्क में हैं. वह बीते साल कोरोना वायरस के कारण भारत आ गई थीं और लॉकडाउन में परिवार के साथ ही समय बिताया था. लेकिन जैसे-जैसे ही स्थिति पटरी पर आई, सुहाना खान न्यूयॉर्क वापस लौट गईं. सुहाना खान के एक्टिंग करियर की बात करें तो वह भी बॉलीवुड का हिस्सा बनना चाहती हैं, लेकिन उनके पिता शाहरुख खान का कहना है कि वह पढ़ाई पूरी करने के बाद ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी.

Spread the love