एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने पुनीत मल्होत्रा की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद अनन्या पांडे ने अपने एक्टिंग से फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ से सभी का दिल जीता। फिर वह ‘खाली पीली’ में ईशान खट्टर में नजर आईं। हालांकि, दोनों के रिलेशनशिप में रहने की चर्चा काफी लंबे समय से चल रही है।
अनन्या पांडे जल्द ही और फिल्मों में नजर आने वाली है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या पांडे ने स्किन शेमिंग को लेकर बात की। शुरुआत में उन्हें किस तरह स्किन शेम किया जाता था, इस पर खुलकर बताया। अनन्या ने कहा, “लोग मुझे कहते थे कि मैं लड़के की तरह दिखती हूं, फ्लैट स्क्रीन। उस समय इस बात ने मुझे बहुत हर्ट किया था। वह समय मेरी जिंदगी का ऐसे था जहां मैं खुद का आत्मविश्वास बढ़ा रही थी। खुद को प्यार करना सीख रही थी और लोग मुझे नीचे गिराने में लगे हुए थे।”
अनन्या आगे कहती हैं कि अब मैं जिंदगी में एक ऐसे पढ़ाव पर पहुंच गई हूं, जहां मैं खुद को अपना रही हूं। ऐसा हो जाता है तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, किसी भी बात का। मैं खुद से प्यार कर रही हूं और खुश हूं। मैं यह नहीं कह रही हूं कि मैंने पूरी तरह से इस चीज को अपना लिया है, लेकिन हां, अपनाना शुरू जरूर कर दिया है। मुझे खुशी है कि मुझे इस चीज का अहसास हुआ।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम