फिल्म ‘राम सेतु’ की टीम ने स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के साथ फिल्म के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इस फिल्म का निर्माण केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। जैकलीन फर्नांडीज और अक्षय कुमार फिल्म बच्चन पांडे के बाद राम सेतु में फिर से एक साथ नजर आएंगे। वे कुछ दिन पहले तक राजस्थान के जैसलमेर शहर में शूटिंग कर रहे थे जिसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में पूरी की है।
इस फिल्म में नुशरत भी प्रमुख भूमिका में होंगी। यह पहली बार है जब अक्षय और नुशरत एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए नजर आएंगे। अभिनेता अक्षय ने फिल्म को ऐलान करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम