दान का पुराना अस्पताल भवन रहेगा यथावत, ग्रामीणों का विरोध रंग लाया
पायनियर संवाददाता-राजनांदगांव
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुमका के अधिकारियों कर्मचारियों के लिये दो एफ और दो जी टाइप क्वार्टर निर्माण के लिये सप्ताह भर पहले पंचायत द्वारा प्रस्ताव अनापत्ति और स्थल का नक्शा खसरा समेत दस्तावेजों को पंचायत ने निर्माण की सहमति के साथ बीएमओ कार्यालय भिजवाया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आवासीय परिसर निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकता है।
इससे पहले यहां स्थित दान के पुराने अस्पताल को तोड़कर यहां निर्माण प्रस्तावित था। इसके कड़े विरोध और आरोप प्रत्यारोप के बाद पुराने अस्पताल भवन को तोडऩे का आदेश वापस लिया गया था। नई जगह की तलाश की गई तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। आवासीय परिसर निर्माण के लिए पुराने अस्पताल भवन को तोडऩे के प्रभारी बीएमओ डॉ विजय खोब्रागडे के लिखित प्रस्ताव के बाद महीने भर पहले उक्त पुराने भवन को तोड़े जाने तैयारी थी। इसे लेकर काफी हल्ला मचा और दानदाताओं के परिवार समेत ग्रामीणों के तीव्र विरोध के चलते तत्काल तोडफ़ोड़ रोकते हुए क्वार्टर निर्माण के लिए दूसरी जगह तलाश करने का निर्णय लिया गया था। जनहित के इस मुद्दे को ‘दैनिक पायनियरÓ ने लगातार खबर प्रकाशित किया था और आखिर बीएमओ को निर्णय बदलना पड़ा।
खबरों के अनुसार वर्तमान प्रस्तावित स्थल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के करीब और उक्त निर्माण के लिये काफी अनुकूल बताया जा रहा है। जबकि पूर्व में पुराने अस्पताल भवन को तोडऩे का निर्णय अव्यवहारिक होने के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दूर होने के चलते आपातकालीन सेवा में अवरोध स्वाभाविक समझा जा रहा है। जबकि स्वास्थ्य सेवाओं के पुनीत कार्य के लिये दान में दी गई वर्तमान में करोड़ों रुपये मूल्य की बेशकीमती भूखण्ड और भवन को तोडऩे के बजाय चिकित्सा विभाग के लिये बहुउपयोगी समझे जाने वाले उक्त भवन का भविष्य में काफी बेहतर उपयोग के अलावा विशाल परिसर में अन्य प्रशासनिक इकाइयों को शिफ्टिंग के पूर्व में चल रहे सत्तापक्ष के नेताओं के प्रयास के साथ ही तमाम ग्रामीणों के भावनाओं को भवन तोडऩे के निर्णय से तगड़ा झटका लगने से जबरदस्त विरोध की स्थिति भी बनी।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)