June 14, 2025

ट्रांसफर-पोस्टिंग पर बवाल, कांग्रेस विधायक संतराम के घर धरना

पायनियर संवाददाता . केशकाल
केसकाल वनमंडलाधिकारी का ट्रांसफर अब न केवल वनविभाग वल्कि क्षेत्रीय विधायक के लिए भी गले की फास बन गया है। छत्तीसगढ़ वन विभाग में बड़े पैमाने पर आईएफस के तबादले हुए हैं, जिसके चलते कांकेर वन वृत्त के अंतर्गत केशकाल वनमण्डलाधिकारी धम्मशील गणवीर का पांच माह में ही ट्रांसफर दुर्ग हो गया है, वहीं उनकी जगह रायपुर वनमण्डल के डीएफओ बीएस ठाकुर को केशकाल लाया गया हैं।
मामला गरमाते नजर आ रहा है। आपकों बता दे कि क्षेत्रीय विधायक संतराम नेताम ने पहले सीसीएफ बडग़ैय्या पर काम न करने का आरोप लगाते हुए उनका ट्रांसफर कहीं और करने की मांग की थी। लेकिन सीसीएफ बडग़ैय्या को हटवाने में नाकामयाब विधायक ने केशकाल वनमंडल अधिकारी गणवीर धम्मशील को हटाने के लिए नोटशीट लिख दिया। नोटशीट मीडिया में वायरल हो चुकी है। धम्मशील का ट्रांसफर तो सरकार ने कर दिया लेकिन विधायक संतराम के घर में हजारों के तादात में लोगों ने धरना दे दिया। क्षेत्रीय जनता धम्मशील के ट्रांसफर से काफी आक्रोश में है इसका अंदाजा भीड़ को देखकर लगाया जा सकता है। वन विभाग में विगत दो साल से लगातार ट्रांसफर पोस्टिंग हो रहा है। अधिकारियों को दो चार माह नहीं बीतता कि उनका ट्रांसफर कर दिया जाता है। पायनियर टीम की पड़ताल में पता चला कि क्षेत्र में वनमंडलाधिकारी धम्मशील सक्रिय होकर योजनाओं के क्रियान्वयन तथा लोगों के हितों का पूरा ध्यान रखकर कार्य कर रहे थे। लेकिन अचानक से उनका ट्रांसफर हो जाने से केशकाल की जनता का आक्रोश थम नहीं रहा। हजारों की तादात में लोग विधायक के घर कूच कर दिए। जानकारी अनुसार विधायक संतराम नेताम घर पर नहीं थे जिसके कारण लोगों ने नारे लगाते हुए उनके निज सहायक, प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा।
पायनियर ने अपने पिछले अंक में ही ट्रांसफर को लेकर लिखा था कि यह ट्रांसफर विधायक के लिए आफत है या राहत। फिलहाल विधायक को तो ट्रांसफर से राहत मिलती दिख रही है लेकिन क्षेत्र की जनता ने विधायक संतराम नेताम के लिए आफत खड़ी कर दी है।

Spread the love