August 30, 2025

बन्द का मिला जुला असर रहा 20 करोड़ का कारोबार प्रभावित

पायनियर संवाददाता . बिलासपुर
किसान विरोधी बिल के विरोध में भारत बन्द का समर्थन करते हुए प्रदेश कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ बन्द के आव्हान का बिलासपुर में भी असर दिखा। कांग्रेस नेता बन्द की अपील करते हुए सड़को पर निकले । सिर्फ 4 घण्टे के बन्द से बिलासपुर में 20 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार प्रभावित हुआ। भारत बन्द के समर्थन में कांग्रेसी ट्रेक्टर , आटो रिक्शा ,कार आदि में माइक से घोषणा करते हुए शहर भ्रमण कर व्यापारियों से किसानों के समर्थन में अपना व्यवसाय बन्द रखने की अपील करते रहे ।संभाग की सबसे बड़ी थोक व्यापारिक केंद्र व्यापार विहार भी पूरी तरह बन्द रहा । बिलासपुर मर्चेंट एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष देवी दास वाधवानी के मुताबिक अन्य दिनों की अपेक्षा आज बन्द के कारण 5 से 10 प्रतिशत व्यापार ही हो पाया । उन्होंने बताया कि व्यापार विहार के थोक व्यवसाय के साथ ही पूरे बिलासपुर की बात करें तो आज बन्द के कारण 20 करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय प्रभावित हुआ है ।
आज पूरे देश मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर किसान विरोधी काले कानूनों के विरोध में भारत बंद का आवाहन किया गया था। महापौर रामशरण यादव,कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक इसके समर्थन में आज ट्रैक्टर च?कर बिलासपुर की सडको पर निकले और व्यापारी बंधुओं के साथ ही सभी नागरिकों से इस बंद के लिए समर्थन मांगा।
इस दौरान महापौर रामशरण यादव ने केंद्र के कृषि बिल को किसानों के हित में नही होने की बात कही..साथ ही कहा कि किसान विरोधी इस काले काननू को नरेंद्र मोदी सरकार को वापस लेना होगा। आज बिलासपुर में जिला और शहर कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस, किसान कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवा दल,और एनएसयूआई के साथ ही कांग्रेस के सभी साथियों ने सड़क पर उतरकर सभी से बंद का समर्थन मांगा। साथ ही बिलासपुर के सभी व्यापारी बंधुओं और पदाधिकारियों ने इस बंद को सफल बनाने में अपना समर्थन भी दिया और किसानों की इस लड़ाई को मजबूत करने और किसानों के साथ न्याय हो सके इसके लिए अपना साथ दिया। नगर निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन , तैय्यब हुसैन, एम आई सी मेंबर राजेश शुक्ला, भरत कश्यप, सीताराम जयसवाल, जुगल गोयल, सीमा पाण्डेय शहजादी कुरेशी, स्वर्णा शुक्ला, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, पार्षद सीमा घृतेश, अमित सिंह, साई भास्कर, रामप्रकाश साहू, आनंद डोरस, धर्मेश शर्मा, बाटू सिह, अशोक भंडारी, जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी प्रमोद नायक रामशरण यादव , बंटी गुप्ता , विनय शुक्ला, अन्नपूर्णा, भास्कर यादव , भरत कश्यप जुगल गोयल श्रीमति अनिता लव्हतरे सीमा पाण्डेय अफरा खान स्वर्णा शुक्ला तैयब खान अरविंद शुक्ला चित्रलेखा प्रतिमा सरिता आशा सिंह आशा पाण्डेय अखिलेस बाजपाई, पंकज सिंह मोनू अवस्थी बिट्टू बाजपाई सभी कांग्रेस के साथी और निगम के पार्षद साथी और एल्डरमेन साथी उपस्थित थे।

Spread the love