July 1, 2025

अगली दोनों तिमाहियों में सकारात्मक रहेगी आर्थिक विकास दर

नई दिल्ली। कोविड-19 ने दुनिया के तमाम देशों की तरह भारत की इकोनॉमी को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है लेकिन अब शुभ संकेत मिलने लगे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का मानना है कि अर्थव्यवस्था का सबसे खराब दौर बीत चुका है। आरबीआइ के मुताबिक चालू वित्त वर्ष (2020-21) की पहली दो तिमाहियों में आर्थिक विकास दर में जो गिरावट हुई है वह अब नहीं दोहराया जाएगा। अंतिम दोनों तिमाहियों में आर्थिक विकास की दर के सकारात्मक बने रहने की संभावना जतायी गई है।

आरबीआइ गर्वनर डॉ. शक्तिकांत दास ने शुकवार को मौद्रिक नीति की समीक्षा करते हुए कहा कि अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में आर्थिक विकास दर 0.1 फीसद और जनवरी-मार्च की अंतिम तिमाही में 0.7 फीसद की विकास दर रहेगी। हालांकि, पूरे वित्त वर्ष के दौरान आर्थिक विकास दर शून्य से 7.5 नीचे रहेगी। पहले गिरावट की यह दर 9.5 फीसद रहने की बात कही गई थी।

दास ने कहा कि दूसरी तिमाही और मौजूदा तिमाही में अभी तक आर्थिक गतिविधियों से इस बात के साफ संकेत मिल रहे हैं कि रिकवरी की रफ्तार उम्मीद से बेहतर है। हर क्षेत्र में मांग में सुधार हो रही है। अर्थव्यवस्था के जिन क्षेत्रों में अभी तक सुस्ती थी वह भी तेजी से स्थिति बेहतर कर रहे हैं। हालांकि, इसके बावजूद महंगाई के मोर्चे पर हालात बहुत सुखद नहीं है। मौजूदा तीसरी तिमाही में खुदरा महंगाई दर 6.8 फीसद और अंतिम तिमाही में 5.8 फीसद रहने का अनुमान लगाया है।

Spread the love