December 10, 2024

पेट्रोल-डीजल के दाम पर आज का अपडेट, जानें नई कीमतें

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के भाव में पिछले कुछ दिनों से जारी गिरावट के बीच तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. तेल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के रेट्स स्थिर बने हुए हैं. IOCL द्वारा आज सुबह जारी किए गए पेट्रोल-डीजल के दाम के अनुसार, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये में बिक रहा है.

डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है. आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल में कोई बदलाव नहीं आया है. यहां एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये में और डीजल 94.27 रुपये में बिक रहा है. वहीं, चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. कोलकाता में भी पेट्रोल-डीजल के रेट्स स्थिर बने हुए हैं. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये है और डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है. बता दें कि लगभग बीते दो महीनों से पेट्रोल-डीजल के रेट्स में बदलाव नहीं किया गया है. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

Spread the love