January 30, 2026

खतरनाक बाउंसर चोटिल हुए रवींद्र जडेजा, टी20 मुकाबले से बाहर

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की लाज बचाने वाले रवींद्र जडेजा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बल्लेबाज के दौरान आखिरी ओवर में जडेजा के सिर पर मिशेल स्टार्क की एक जोरदार बाउंसर लगी जिसके बाद वह मैच से बाहर हो गए। उनकी जगह मैच में युजवेंद्र चहल को बतौर कन्कसन खिलाड़ी शामिल किया गया।

जडेजा की चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मैच से बाहर होने पर टीम के खिलाड़ी चिंता में हैं। मैच के दौरान जडेजा ने धमाकेदार पारी खेलते हुए टीम को 161 रन के स्कोर तक पहुंचाया था। ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू होने से पहले इस बात की जानकारी दी गई कि युजवेंद्र चहल इस मैच में जडेजा की जगह सब्सीट्यूट खिलाड़ी थे।

चहल को जडेजा की जगह टीम में शामिल किए जाने पर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आपत्ति जताई गई। बाउंड्री पर ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर और कप्तान मैच रेफरी के साथ इस बात को लेकर बहस करते नजर आए। दोनों का मानना था कि चोट लगने के बाद भी जडेजा ने पारी खत्म की और उनको देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि वह अहसज हैं।

भारतीय पारी लड़खड़ाने के बाद रवींद्र जडेजा ने एक ऐसी बेमिसाल पारी खेली जिसने भारत को मैच में वापस ला दिया। जडेजा ने महज 23 गेंद पर 44 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का जमाया। जडेजा ने बड़े शॉट लगाते हुए हेजलवुड के आखिरी ओवर (पारी का 19वां ओवर) में कुल 23 रन बनाए। इस ओवर में उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया।

Spread the love